Idli Sambar Recipe | दाल चावल की इडली बनाने की विधि | बाजार जैसी इडली बनाने की विधि | दाल चावल की इडली | South Indian Recipe | Sambar Recipe | How to make Sambar | Sambar recipe with vegetables | Sambar Recipe in Hindi | Sambar Recipe by Mani Food Zone
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sambar Recipe
- तुअर दाल - 1 कप
- नमक - स्वादअनुसार
- हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टीस्पून
- सुखा धना पाउडर - 1/2 टीस्पून
- सांभर मसाला - 2 टेबलस्पून
- राई - 1/4 टीस्पून
- जीरा - 1/4 टीस्पून
- हींग - 1 पिंच
- प्याज - 1 (बारीक कटा हुआ)
- टमाटर - 2 (बारीक कटा हुआ)
- मीठी नीम पत्ती -
- हरी मिर्ची - 2 (बारीक कटी हुई)
- इमली पल्प - 2 टेबलस्पून / टाटरी - 1/4 टीस्पून
- चीनी - 2 टेबलस्पून
- हरा धनिया - 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
- तेल - 4 टेबलस्पून + 2 टेबलस्पून
- पानी - 2 - 3 कप
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Idli Recipe
- चावल - 3 कप
- उरद दाल (धुली) - 1 कप
- मेथीदाना - 1 टेबलस्पून
- बेकिंग सोडा - 1/2 टीस्पून
- नमक - स्वादानुसार
- तेल - इडली स्टैंड को चिकना करने के लिये
विधि - How to make Idli Recipe
इडली बनाने के लिए एक बाउल में तीन कप चावल, एक कप दाल और मेथीदाना डाल कर दो पानी से अच्छे से धोकर ओवरनाइट भिगोकर रख दें।
अब दाल चावल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए।
कम पानी का प्रयोग करते हुए दाल चावल को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।
मिश्रण को फर्मेंट करने के लिए 10 घंटे के लिए रख दें। फर्मेंट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा दोगुना हो जाएगा।
इडली बनाने के लिए मिश्रण तैयार है।
आप इस मिश्रण में स्वादानुसार नमक व 1/2 टीस्पून खाने का सोडा डालें और मिक्स करें।
अब आप इडली मेकर में दो गिलास पानी डालकर उबलने के लिए रख दीजिए।
अब इडली स्टैंड को तेल से चिकना कर लीजिए।
पानी उबलने के बाद चम्मच की मदद से इडली स्टैंड के खानों में मिश्रण भरिये।अब इडली स्टैंड को इडली मेकर में रख कर ढक्कन लगा दीजिये।
5 से 7 मिनट तेज आंच पर पकने दीजिये।
इडली पक गई है या नहीं, यह पता करने के लिए एक चाकू या टूथपिक इडली के बीच में डालें और बाहर निकालें अगर चाकू साफ बाहर आता है, चिपकता नहीं है तो इडली पक गई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इडली कच्ची है, उसे और 3 से 4 मिनट के लिए पकने दें।
इडली के सांचे बाहर निकालें और उन्हें कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। एक चम्मच या चाकू की मदद से बाहर निकल लीजिये।
आपकी इडली तैयार है।
- सांभर में आप अपने पसंद की कोई सी भी सब्जियां डाल सकते हैं जैसे कि गाजर, गोभी, आलू , लोकी, बैंगन, आदि।
- सांभर में चीनी ऑप्शनल है। अगर आपको मीठा स्वाद पसंद ना हो तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।
Yumm😋
ReplyDeleteThank You
Delete