Chilli Paneer Recipe | चिली पनीर की विधि | रेस्टोरेंट जैसी चिली पनीर बनाने की विधि |How to make Chilli Paneer at home
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chilli Paneer Recipe पनीर - 250 ग्राम काली मिर्च - 1/4 टीस्पून लाल मिर्च - 1 टीस्पून नमक - 1/2 टीस्पून मैदा - 1 टेब्लस्पून कॉर्नफ्लोर - 2 टैब्लेस्पून ऑरेंज फ़ूड कलर 1 चुटकी ग्रेवी बनाने के लिए प्याज 1 मीडियम साइज का, क्यूब में काट लें लहसुन - 1 टेबलस्पून (बारीक कटी हुई) शिमला मिर्च 1, क्यूब में काट लें नमक स्वाद अनुसार लाल मिर्च 1/2 टीस्पून वाइट विनेगर 1 टेबलस्पून टोमेटो सॉस 1 टेबलस्पून रेड चिली सॉस 2 टेबलस्पून सोया सॉस 1 टेबलस्पून शेजवान चटनी 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर 2 टेबलस्पून अजीनो मोटो - 1- 2 पिंच (Optional) तेल 2 टेबलस्पून ऑरेंज फ़ूड कलर 1 पिंच विधि - How to make Chilli Paneer चिली पनीर बनाने के लिए पनीर को क्यूब में काट लें। उसके बाद पनीर को एक बाउल में डालें। अब इसमें नमक, लाल मिर्ची, काली मिर्ची, मैदा, कॉर्न फ्लोर और ऑरेंज फूड कलर और दो से तीन ...
Comments
Post a Comment
If you have any doubts , Please let me know.