Sindhi Green Masala Bhindi | Bhindi in Green Masala | Sindhi Seyal Masala Bhindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEMjbuPZy64m0r2QjNlLR0UIuM1ZSFDAMcTCtxXuvf0uem0y5ElmUUmQo4wdrhLDGcV_aQsBKVTZfceK5XeyBoURgLcq_864oLP3WzrGosGt7VOb_CRu4rA0mcxRuQezDB9oxmI_qVxHE/w640-h496/TOP.jpg)
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sindhi Green Masala Bhindi हरी मिर्च - 8-10 लहसुन की कलियां - 12-15 नमक - 1/2 टीस्पून / स्वादानुसार हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून धनिया - 1 कप तेल - 4 टेबलस्पून + 2 टेबलस्पून भिंडी - 250 ग्राम विधि - How to make Sindhi Green Masala Bhindi सबसे पहले हम ग्रीन मसाला बनाएंगे। ग्रीन मसाला बनाने के लिए एक मिक्सी जार में लहसुन, हरी मिर्ची, नमक और हल्दी डालकर दरदरा पीस लें। अब धनिया को अच्छे से धो कर मिक्सी के जार में डालकर दरदरा पीस लें। तेज आंच पर एक पेन गर्म करने रखें। 4 टेबलस्पून तेल डालें। ग्रीन मसाला डाल दें और तेज आंच पर चलाते हुए 5 मिनट पकाएं। जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब मसाला बनकर तैयार है। एक बाउल में मसाला निकाल दें और 5 मिनट ठंडा होने के लिए रख दें। अब भिंडी को दोनों तरफ से काट लें और बीच में से चीरा लगा दें और स्पून की हेल्प से भिंडी में मसाला भर दें। अब एक पैन में दो टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करने रखें। तेल थोड़ा गर्म हो जाए फिर उसमें सारी भिंडी रख दें और उसके ऊपर एक पिंच नमक छिड़क दें और ढक्कन लगाकर...